एमए-बीएड-बीसीए पास युवतियों ने संविदा परिचालक के लिए किया आवेदन
Meerut News - रोडवेज में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है, लेकिन अधिकांश महिला आवेदक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। रोजगार मेले में 171 आवेदन आए हैं। कंप्यूटर में सीसीसी...

रोडवेज में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई हो लेकिन रोजगार मेले में संविदा परिचालक भर्ती के लिए आवेदन करने पहुंची महिलाओं में अधिकांश बीए, एमए, बीएड और बीसीए के साथ कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाणपत्र हासिल किए हुए हैं। कई महिला अभ्यर्थियों के पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट भी है। कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाणपत्र और एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट गाइड वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में 5 फीसदी अधिभार दिया जाएगा। प्रदेश सरकार रोडवेज में संविदा परिचालक पद पर करीब पांच हजार महिलाओं की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए रोडवेज रीजन स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मेरठ में भैंसाली बस अड्डे पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक महिला अभ्यर्थियों से ऑफलाइन फार्म जमा किए गए। रोडवेज आरएम संदीप कुमार नायक ने बताया 104 महिला आवेदकों ने रोलगार मेले में आवेदन फार्म जमा किए हैं। विभागीय वेबसाइट पर 67 महिला अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। कुल आवेदन 171 हुए हैं। अधिकतर महिला अभ्यर्थियों में उच्च शिक्षित हैं। हालांकि परिचालक पद के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है।
संविदा पर सीधी भर्ती के चलते किया आवेदन
एमए इतिहास के साथ कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र धारक स्वाति और बीसीए पास आंचल ने बताया रोडवेज ने महिला अभ्यर्थियों की सीधे संविदा भर्ती निकाली है जो आउटसोर्स माध्यम से अच्छी है। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। अब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।