रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार किशोर की मौत, चार घायल
Meerut News - -मेरठ एक्सप्रेस के सिकरोडा गांव के पास हादसा हुआ -घटना के बाद आरोपी चालक बस

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में बुधवार दोपहर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू रोडवेज बस ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौत हो गई, जबकि मां-बेटियों समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे मसूरी थानाक्षेत्र में सिकरोडा अंडरपास के पास पहुंचते ही गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना में मयूर विहार फेज-तीन दिल्ली निवासी राजेश कुमार की पत्नी सपना गोयल, बेटी रिया अग्रवाल और प्रज्ञा अग्रवाल के अलावा राजेश कुमार की साली पूजा अग्रवाल तथा पूजा अग्रवाल का बेटा सौम्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस तथा क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि परिजनों ने घायलों को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 16 वर्षीय सौम्य की मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।