Severe Thunderstorm Disrupts Power Supply in Meerut and Villages आंधी-बारिश से फाल्ट, गांवों में रातभर ठप रही बिजली आपूर्ति, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSevere Thunderstorm Disrupts Power Supply in Meerut and Villages

आंधी-बारिश से फाल्ट, गांवों में रातभर ठप रही बिजली आपूर्ति

Meerut News - मेरठ में आंधी-बारिश ने बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया। शहरी क्षेत्रों में फॉल्ट ठीक कर दी गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में रातभर परेशानियां झेलनी पड़ीं। अधिकारियों के फोन रिसीव नहीं हुए और हेल्पलाइन भी बेकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से फाल्ट, गांवों में रातभर ठप रही बिजली आपूर्ति

मेरठ। आंधी-बारिश ने शहर से गांवों तक बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया। शहरी इलाकों में फाल्ट ठीक कर बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों ने रातभर परेशानियां झेली। अफसरों के फोन रिसीव नहीं हुए। हेल्पलाइन हेल्पलेस साबित हुई। जिलेभर में गुरुवार रात धूल भरी आंधी आफत भी लेकर आई। बिजली लाइनों के तार टूट गए, होर्डिंग्स और पेड़ टूटकर गिर गए। मेरठ और बागपत में 70 से ज्यादा स्थानों पर लाइन में फाल्ट आया। ज्यादातर स्थानों पर सुबह सात बजे तक तो कुछ स्थानों पर दोपहर तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो पाई। रात में कई बार तेज हवाएं चली तो तार टूटकर गिर गए। पेड़ टूटकर गिरे और होर्डिंग उखड़ गए। शहर समेत देहात में बिजली आपूर्ति ठप रही। लोगों ने रात में बिजलीघरों और बिजली अफसरों के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुराम यथार्थ का कहना है मध्य रात्रि तक ज्यादातर स्थानों पर आपूर्ति बहाल हो गई थी। जहां रह गई वहां सुबह कर्मचारियों ने तार जोड़कर फाल्ट ठीक किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।