परीक्षाफल लेकर लखनऊ रवाना हो गईं तीन नाबालिग बहनें, दो बरामद
Bareily News - अलीगंज के गांव इस्माइलपुर की तीन नाबालिग बहनें परीक्षा परिणाम के बाद लखनऊ रवाना हो गईं। पुलिस ने छह टीमें बनाकर दो बहनों को बरामद कर लिया है, जबकि एक की खोज जारी है। परिजनों ने बताया कि लड़कियों ने घर...

अलीगंज/आंवला। अलीगंज थानाक्षेत्र के गांव रुद्रपुर गौटिया में परीक्षाफल प्राप्त करने के बाद गांव इस्माइलपुर की तीन नाबालिग बहनें लखनऊ रवाना हो गईं। पुलिस की छह टीमें बनाकर दो छात्राओं को बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी एक बहन की तलाश की जा रही है। घर छोड़कर जाने का कारण अभी साफ नहीं हो सका है। गांव इस्माइलपुर के नरेंद्र पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि तीन बेटियां भावना उम्र 16 वर्ष, चांदनी उम्र 12 वर्ष और गौरी उम्र 10 वर्ष गांव रुद्रपुर गौटिया के कॉलेज में पढ़ती हैं। छात्राएं कक्षा-आठ, सात और कक्षा-दो में हैं। बुधवार को साढ़े नौ बजे परीक्षाफल लेने घर से स्कूल ड्रेस में गई थीं, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटीं। कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि वह परीक्षाफल लेकर वापस चली गईं। इस पर परिजन उन्हें संभावित स्थानों पर तलाश करते रहे। जब उनकी बेटियां नहीं मिलीं तो गुरुवार शाम को इसकी सूचना अलीगंज पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी की सूचना जारी कर दी तथा गुरुवार देर रात पौने 12 बजे रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। तीन नाबालिग बेटियों के गायब होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया गया कि नरेन्द्र पाल दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करते हैं, वह भी जानकारी होने पर गांव पहुंच गए। परिजनों के साथ गुरुवार को पूरे दिन अपनी बेटियों की तलाश करते रहे। सीओ नितिन कुमार अलीगंज थाना पहुंचे और परिजनों व कॉलेज प्रिसिंपल से बात कर टीमें बनाईं।
बिशारतगंज पुलिस ने अलीगंज की ओर टरकाया
नाबालिग लड़कियों के पिता नरेन्द्र पाल पहले बिशारतगंज थाना गए थे, क्योकिं इस्माइलपुर गांव बिशारतगंज क्षेत्र में आता है। पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने काफी तलाशा, लेकिन बेटियां नहीं मिलीं। पुलिस ने बेटियों के गायब होने का स्थान अलीगंज बताकर वहां भेज दिया।
बुधवार देर शाम तक आंवला रेलवे स्टेशन पर देखी गईं
परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी भावना ने मनौना के समीप एक आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर रखा है। इसी गांव में छात्राओं की ननिहाल भी है। छात्राओं के चाचा गोपाल ने जानकारी दी कि बुधवार को परीक्षाफल लेकर आंवला आईं और घूमने के बाद साढ़े तीन बजे आंवला रेलवे स्टेशन पहुंचीं। देर शाम को नाबालिग छात्राओं को देखकर आरपीएफ पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी मां इस दुनिया में नहीं है और उनके पापा का लखनऊ में एक्सीडेंट हो गया है। वह लखनऊ जा रही हैं, वह पहले भी वहां जाती रही हैं। उनके पास लखनऊ जाने के टिकट भी थे। अनुमान है कि तीनों छात्राएं सद्भावना ट्रेन से रात 11 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी छात्राओं को देखा गया है।
लड़कियों के पिता नरेंद्र पाल गुरुवार की देर शाम साढ़े 10 बजे थाना अलीगंज आए थे। जिस पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई थी। बरामद हुई चांदनी और गौरी ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें पीट दिया था। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गईं। - राजित राम, थाना प्रभारी निरीक्षक, अलीगंज
बिशारतगंज थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर की तीन नाबालिग बहनें स्कूल से परीक्षाफल लेकर गायब हो गई थीं। छह पुलिस टीमें बनाकर उनकी तलाश कराई गई, जिसमें से दो छात्राएं बरामद हो गई हैं जबकि तीसरी की बरामदगी के लिए कोशिश की जा रही है। - डॉ. अंशिका वर्मा, एसपी देहात, बरेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।