सभासद से अभद्रता करने वाले वरिष्ठ लिपिक पर कार्रवाई की मांग
Bareily News - नवाबगंज में नगर पालिका परिषद की बैठक में वरिष्ठ लिपिक ने दलित महिला सभासद के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। नाराज सभासदों ने सांसद को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। चेयरमैन ने वरिष्ठ लिपिक...

नवाबगंज। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में वरिष्ठ लिपिक द्वारा दलित महिला सभासद के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का मामला छाया रहा। नाराज सभासदों ने सांसद को शिकायती पत्र सौंपकर वरिष्ठ लिपिक का पटल चेंज करने की मांग की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए चेयरमैन ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में सांसद छत्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही सभासदों ने नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक सुरेश पाल के रवैये को लेकर नाराजगी जतानी शुरू कर दी। सभासदों का आरोप था कि उनके द्वारा एक दलित महिला सभासद के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिसका ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुका है। वरिष्ठ लिपिक के ऊपर वित्तीय अनियमितताओं और अभिलेखों को गायब करने का मुकदमा भी दर्ज है। इससे नाराज सभासद अनुज पाठक, रामनिवास, अजय गंगवार, राम नरायन गंगवार, राम प्रकाश गंगवार, अरविंद कुमार, मंजू गुप्ता, रेशमा, विजय शर्मा, दश्वेश्वर सिंह, इरशाद, खुर्शीद आदि ने बैठक में मौजूद सांसद छत्रपाल गंगवार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए चेयरमैन प्रेमलता राठौर ने उसे नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। बैठक से पहले विधायक डॉ. एमपी आर्य, चेयरमैन प्रेमलता राठौर, उनके पति नीरेन्द्र सिंह राठौर ने सांसद छत्रपाल गंगवार को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।