टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
Bareily News - आंवला में शुक्रवार को एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बीबीए के छात्र आरिस खां की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

आंवला। थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला घेर अन्नू खां निवासी आफाक खां का बेटा आरिस खां बरेली इन्वर्टिस में बीबीए के प्रथम वर्ष का छात्र था। वह शुक्रवार दोपहर तीन बजे पुरैना चौराहे पर कुछ सामान खरीदने आया था। बाइक को रेहान चला रहा था और आरिस पीछे बैठा था। दोनों सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रहे थे, इस बीच पीछे से आए एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आरिस गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में बरेली ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं टैंकर चालक हादसे के बाद टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने परिजनों को सांत्वना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।