Strict Guidelines Issued for Assistant Teacher Exam in Meerut No Electronic Devices Allowed असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन परीक्षा 16-17 को, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsStrict Guidelines Issued for Assistant Teacher Exam in Meerut No Electronic Devices Allowed

असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन परीक्षा 16-17 को

Meerut News - मेरठ में, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 16 और 17 अप्रैल को होने वाली सहायक आचार्य चयन परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, टैबलेट, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन परीक्षा 16-17 को

मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा 16 एवं 17 अप्रैल को होने वाली सहायक आचार्य चयन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा मेरठ जनपद के 10 केंद्रों पर होगी। इस संबंध में रविवार को डीआईओएस ने निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, टैबलेट, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकेंगे। उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई होगी। परीक्षार्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना वैध दस्तावेजों के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व गेट खोले जाएंगे और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी। अनुचित सामग्री मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार चक्कर लगाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश 13 अप्रैल को जारी करते हुए सभी संबंधितों से निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।