मेरठ के अधिवक्ता ने भी वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल की याचिका
Meerut News - मेरठ के किठौर निवासी अधिवक्ता शोएब त्यागी ने वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई 16 अप्रैल के बाद होगी। उन्होंने कहा कि यह कानून गैर संवैधानिक है और मौलिक अधिकारों का...

वक्फ कानून के खिलाफ मेरठ के किठौर निवासी अधिवक्ता शोएब त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसे लेकर 16 अप्रैल के बाद सुनवाई होगी। वक्फ कानून को लेकर दाखिल की जा रही सभी याचिका को कोर्ट एक साथ मिला रही है और सभी की सुनवाई एक साथ ही होगी। किठौर निवासी अधिवक्ता शोएब त्यागी ने वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अहमद चौधरी के माध्यम से याचिका दाखिल की है। एडवोकेट शोएब ने कहा कि यह बिल गैर संवैधानिक है और संविधन द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। कहा कि यह कानून देश की जनता में अविश्वास ला रहा है। मुस्लिम समाज को अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है। इस बिल के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद, एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और बहुत से नेता सुप्रीम कोर्ट गए हैं। बताया कि उनकी याचिका को असदुद्दीन ओवैसी की याचिका के साथ मिला दिया गया है। अब सभी याचिका की सुनवाई एक साथ होगी। उम्मीद है कि 16 अप्रैल के बाद इस मामले में सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।