US President Suspends Tariffs Boosts Exports from Western UP ट्रंप के टैरिफ से राहत, निर्यातकों के खिले चेहरे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUS President Suspends Tariffs Boosts Exports from Western UP

ट्रंप के टैरिफ से राहत, निर्यातकों के खिले चेहरे

Meerut News - अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को स्थगित करने से पश्चिमी यूपी के निर्यातकों में खुशी की लहर है। इससे निर्यात में तेजी आने की उम्मीद है, क्योंकि करीब 100 करोड़ का माल अटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 11 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ से राहत, निर्यातकों के खिले चेहरे

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को स्थगित करने से पश्चिमी यूपी के निर्यातकों के चेहरे खिल गए हैं। उन्हें माल के जल्द शिपमेंट का ऑर्डर मिलने की उम्मीद जगी है। अगले दो से तीन दिन में अमेरिकी कारोबारी से वार्ता के साथ माल के निर्यात होने की संभावना भी प्रबल हुई है। ट्रंप के टैरिफ वार के चलते मेरठ समेत आसपास के जिलों से करीब 100 करोड़ का तैयार माल अटक गया था। अमेरिकी कारोबारी ने मेरठ समेत आसपास के जिलों से होने वाले निर्यात को लेकर अगली वार्ता होने तक शिपमेंट पर रोक लगा दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 90 दिन के लिए टैरिफ टाला तो पश्चिमी यूपी के निर्यातकों की खुशी लौट आई है। करीब 100 करोड़ का माल होल्ड हो गया था जिसके अब अगले दो से तीन दिन में निर्यात होने की उम्मीद जगी है।

मेरठ से खेल का सामान, दवा, रेडीमेड गारमेंट, हैंडीक्राफ्ट, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य जिलों से अमेरिका को पिछले दस दिनों से करोड़ों का निर्यात होने वाला तैयार माल कंपनियों के गोदाम में ही अटक गया था।

इनका कहना है...

अमेरिका के टैरिफ से मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से करोड़ों का तैयार माल रुक गया था। अब निर्यातकों की बातचीत शुरू हुई है। उम्मीद है अगले सप्ताह से निर्यात शुरू हो जाएगा। -पंकज गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए

ट्रंप सरकार के टैरिफ टालने से निर्यातक राहत महसूस कर रहे हैं। होल्ड माल अब निर्यात होगा। पहले अमेरिका से कारोबारी 26 फ़ीसदी काम कीमत करके दवा भेजने की बात कह रहे थे।

-विपिन बंसल, निदेशक चरण फार्मास्युटिकल

अमेरिका द्वारा टैरिफ स्थगित किए जाने से तैयार माल को बातचीत करके भेजा जाएगा। उम्मीद करते हैं अगले दो-तीन दिन में ही जो माल अटक गया था वह निर्यात होगा।

-अंबर आनंद, निदेशक नलको

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।