बाह्य परजीवी और खनिज की कमी से जूझ रहे दुधारू पशु : डॉ. अमित
Meerut News - सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय और पशुपालन विभाग ने ग्राम सैनी में एक विशेष पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने उद्घाटन किया। गर्मी के कारण...

सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय और पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को ग्राम सैनी में एक विशेष पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने किया। डॉ. अमित वर्मा ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही गर्मी का सीधा प्रभाव दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन पर देखा जा रहा है। तापमान में वृद्धि के कारण दूध उत्पादन में गिरावट एक आम समस्या बन गई है, जिससे किसान एवं पशुपालक चिंतित हैं। गर्मी के मौसम में वाह्य परजीवी जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। व्यस्क पशुओं को प्रतिदिन 200 से 250 ग्राम गुड़ को 2 से 3 लीटर पानी में घोलकर पिलाना चाहिए, साथ ही मल्टीविटामिन्स तथा मिनरल मिक्सचर का प्रयोग तथा दिन में दो बार पशुओं को स्नान कराना लाभकारी रहता है। शिविर में 146 से अधिक पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।