साहब! बीवी के दूसरे युवक से हैं संबंध, पुलिस ने खुलवाया दरवाजा तो सच निकली पति की बात, वीडियो वायरल
- मेरठ के बहुचर्चित मुस्कान और साहिल केस की तरह ही दूसरे जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ हत्याकांड के बाद से ही पत्नियों से प्रताड़ित पति पुलिस के पास शिकायतें लेकर पहुंचे रहे हैं।

मेरठ के बहुचर्चित मुस्कान और साहिल केस की तरह ही दूसरे जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ हत्याकांड के बाद से ही पत्नियों से प्रताड़ित पति पुलिस के पास शिकायतें लेकर पहुंचे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के महोबा से भी सामने आया है। यहां पत्नी से परेशान संविदा कर्मी पति ने पुलिस से जान माल की गुहार लगाई है। पति को अंदेशा है की पत्नी उसकी हत्या कर उसके शव को ड्रम में रखने की साजिश रच रही है। युवक ने पत्नी पर दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने डायल 112 को बुलाकर घर पर छापा मरवाया था तो बीवी के साथ एक व्यक्ति भी मिला था। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
महोबा जिले में एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी पवन का आरोप है की पत्नी मऊरानीपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात है। संविदाकर्मी पवन ने एक वीडियो वायरल करते हुए पत्नी से जान माल का खतरा बताया है। पिछले 10 अक्टूबर को उसने पत्नी को मोबाइल पर किसी व्यक्ति से चैट करते हुए पकड़ा बाद में पत्नी को समझा बूझकर मामला शांत कर दिया। मगर पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने का सिलसिला जारी रहा। जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे बीती रात उसने पत्नी को फोन किया और बेटे से बात करने की बात कही तो पत्नी ने वीडियो कॉल पर बेटे को सोते हुए दिखाया। मगर इसी दौरान वीडियो में एक व्यक्ति दिख गया।
Watch: Jhansi News: पति के शक पर पुलिस ने मारा छापा, पत्नी के कमरे से कौन निकला? Mauranipur। Husband Wife
पीड़ित ने डायल 112 में शिकायत की तो पुलिस मऊरानीपुर पहुंची, आधी रात को पुलिस ने जद्दोजहद के बाद गेट खुलवाया। गेट खुलने के बाद जो नजारा दिखा उसे देखकर सभी दंग रहे गए। पति ने पुलिस से जो शिकायत की थी वह सच निकली। घर के अंदर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पीड़ित ने वीडियो वायरल करते हुए कहा की पत्नी दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। इसके साथ ही पीड़ित ने अंदेशा व्यक्त कि है कि उसकी हत्या कर शव को ड्रम में रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है। पूरा मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।