18-Year-Old Ajay Kumar Commits Suicide After Scolding by Uncle in Jamua Village डाट क्षुब्ध हो 18 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News18-Year-Old Ajay Kumar Commits Suicide After Scolding by Uncle in Jamua Village

डाट क्षुब्ध हो 18 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

Mirzapur News - जमुआ गांव के 18 वर्षीय अजय कुमार विश्वकर्मा ने अपने चाचा की डाट से क्षुब्ध होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। अजय खेलकर घर आया और चाचा द्वारा डाटने के बाद गुमसुम हो गया। रात में भोजन के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 20 May 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
डाट क्षुब्ध हो 18 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

कछवां, हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी 18 वर्षीय अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा अपने चाचा के डाट से क्षुब्ध हो शाम को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जमुआ निवासी अजय सोमवार की शाम को साथियों के साथ खेलकर घर पहुंचा l तो बाबा लक्ष्मी शंकर विश्वकर्मा के हाथ में घाव का ड्रेसिंग नहीं कराने पर चाचा ने अजय को डाट दिया l चाचा की डाट इतनी नगवार लगी कि वह यह उसी समय से गुम सुम हो गया l रात में भोजन के बाद घर से निकला और कोहड़ियां गांव के पास रेलवे लाइन पर लगभग दस बजे रात वाराणसी से इलाहाबाद जा रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

जिसकी सूचना जीआरपी ने जमुआ चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह को को दी l तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के लिए जमुआ बाजार में रुके, जहां लोगों ने शव की शिनाख्त अजय के रुप में की l पुलिस ने अजय के घर सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।