वाहन के धक्के से युवक की मौत
Mirzapur News - जमालपुर के ओड़ी गांव के पास सोमवार शाम को एक चार पहिया वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय राजू पटेल की मौत हो गई। वह बाइक से रिश्तेदारी में जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे...

जमालपुर। थाना क्षेत्र के ओड़ी भभौरा संपर्क मार्ग पर ओड़ी गांव के पास सोमवार की शाम लगभग नौ बजे चार पहिया वाहन के धक्के से भदावल गांव निवासी 30 वर्षीय राजू पटेल की मौत हो गई।राजू के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजू रात में बाइक से क्षेत्र के लोढ़वा गांव रिश्तेदारी में जन्मदिन की पार्टी में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था l जैसे ही युवक ओड़ी-भभौरा संपर्क मार्ग से बिक्सी माइनर के पुल के चौराहे के पास पहुंचा, गोगहरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया।
जिससे राजू की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।