हर्षोल्लास पूर्वक गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया
Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित गुरुद्वारा दस्तखती साहिब में साहिबे
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित गुरुद्वारा दस्तखती साहिब में साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह का 358वीं प्रकाशोत्सव रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शाम को नगर में भव्य रूप से शोभा यात्रा भी निकाली गई । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु बाग वाराणसी के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा में अखंड साहेब पाथ सबद कीर्तन चला।
वाराणसी के नीचीबाग से आए रागी जत्था भाई रकम सिंह गुरू मधुर सुरों में कीर्तन पेश कर साध संगत को निहाल कर दिया। दोपहर में आयोजित गुरु के अटूट लंगर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने छककर प्रसाद ग्रहण किया। शाम को गुरूद्वारा से श्री गुरू गोविन्द सिंह की शोभायात्रा निकाली गई। जो सत्यान गंज, चौक बाजार, खरंजा, पांडेय जी दक्षिणी फाटक से होते हुए पुन: गुरुद्वारा पर पहुंचकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में सिख युवक तलवार बाजी आदि हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। गुरु की सवारी के आगे-आगे भक्त मार्ग पर पानी डालकर सफाई करते चल रहे थे।
इस अवसर पर गुरुबाग के अध्यक्ष करण सभरवाल, सतपाल सिंह, ईश्वर सिंह, जगजीत सिंह, जीत सिंह, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, अमोलक सिंह, परमजीत सिंह, हरिचरण पाल सिंह साध संगत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।