एक साल पहले मरम्मत कराए गए चेक डैम की दरकी दीवार
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। घटिया निर्माण के चलते बलापुर-भटेवरा गाव के मध्य कर्णावती नदी पर

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। घटिया निर्माण के चलते बलापुर-भटेवरा गाव के मध्य कर्णावती नदी पर निर्मित चेक डैम ध्वस्त हो गया है। इससे एक वर्ष पूर्व मरम्मत के नाम पर की गई लीपापोती उजागर हो रही है।
चेक डैम का निर्माण एक दशक पहले लघु सिंचाई की ओर से कराया गया था। दस साल बाद चेक डैम की दीवारों में दरार आने के बाद एक वर्ष पूर्व मरम्मत कराया गया था। पूर्व प्रधान विनोद पांडेय, मंगल सिंह, मोतीलाल गुप्ता, श्रीराम विश्वकर्मा, राधेश्याम पांडेय आदि का आरोप है कि घटिया मरम्मत के कारण चेक डैम की दीवार में लगे बोल्डर दरक गए। अब दीवार धराशाई होने के कगार पर पहुंच गया है।
नदी में चेक डैम बनाकर सैकड़ों बीघा फसलों की सिंचाई की जाती थी। मौसम की बरसात के पहले पुख्ता तरीके से मरम्मत नहीं कराया गया तो चेक डैम का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। बीडियो रामपाल ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता से प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं अवर अभियंता विपिन यादव ने यह कहकर चुप्पी साध रखी कि चेक डैम का निर्माण काफी पहले हुआ था। इसलिए वह कुछ नहीं कह सकते। आसपास के गावों के किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।