गोवंश आश्रय स्थल के लिए प्रधानों ने दिए भूसा
Mirzapur News - जासा-बघौरा गाँव के गो-वंश आश्रय स्थल में प्रधानों ने 30 कुंतल भूसा दान किए। बीडीओ रामपाल की पहल पर विभिन्न गाँवों में भूसा दान अभियान जारी है। प्रधान आनंद मोहन सिंह और अन्य प्रधानों ने सामूहिक रूप से...

जिगना। क्षेत्र के जासा-बघौरा गाँव स्थित गो-वंश आश्रय स्थल में शनिवार को प्रधानों ने 30 कुंतल भूसा दान दिए। बीडीओ रामपाल की पहल पर विजयपुर,नीबी गहरवार,गौरा,रसौली आदि गांवों में स्थित गो-वंश आश्रय स्थलों में भूसा घर भर रहा है। बीडीओ ने बताया कि भूसा दान अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का सिलसिला जारी है। बबुरा प्रधान आनंद मोहन सिंह ने नीबी गहरवार स्थित गो-वंश आश्रय स्थल को पांच कुंतल भूसा दान किए। गोड़सर सरपती के प्रधान मनोज दुबे सिंधुरिया की जय देवी सिहावल के कौशलेश तिवारी बिहसड़ा कला के चंद्रशेखर मौर्या ने सामूहिक रूप से 30 कुंतल भूसा दान किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।