मुनि आगमन,ताड़का वध की राम लीला देख हुए मगन
Mirzapur News - हलिया के सोनगढ़ा गांव में मां अनंदी कुमारि मंदिर में चल रही रामलीला के तीसरे दिन मुनि आगमन और ताड़का वध का मंचन हुआ। राजा दशरथ के दरबार में राम जन्म का उत्सव मनाया गया। विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण...
हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव स्थित मां अनंदी कुमारि मंदिर प्रांगण में चल रहे रामलीला के तीसरे दिन मुनि आगमन, ताड़का वध की रामलीला देख राम लीला प्रेमी भाव विभोर हो गए lराजा दशरथ के दरबार में राम जन्म का उत्सव चल रहा था l विश्वामित्र मुनि राक्षसों से यज्ञ की रक्षा के लिये राम लक्षण को मांगने के लिए पहुंचे l राजा ने राम लक्ष्मण को न देने की बात कहते हुए बताया कि चौथेपन चार पुत्रों को पाया हूं l जो मेरे प्राण के समान हैं l इन्हें मत मांगिए मैं स्वयं आपके यज्ञ की रक्षा के लिए चलता हूं,लेकिन विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण को साथ ले जाने पर अड़ गए। राम लक्ष्मण को अपने साथ लेकर विश्वामित्र ने यज्ञ प्रारंभ कर दिया। यज्ञ प्रारंभ होते ही राक्षसों का उत्पात शुरू हो गया l इस पर श्री राम ने ताड़का सहित अनेक राक्षसों का वध कर यज्ञ संपूर्ण कराया।मनोहारी रामलीला का सजीव अभिनय के दृष्य को देख दर्शक भाव विभोर हो गये। विश्वामित्र की भूमिका उमाशंकर, राम किशन, लक्ष्मण की भूमिका शैलेंद्र ने निभाई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षण अविनाश प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह अध्यक्ष, प्रभात दुबे सहित रामलीला प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।