गैस चूल्हे की पाइप में लगी आग, रसोइया झूलसी
Mirzapur News - चुनार के एक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह एमडीएम बनाते समय गैस चूल्हे से आग लग गई। रसोईया झुलस गई, लेकिन संविदा विद्युत कर्मी कमल किशोर पांडेय ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाई। झुलसी रसोइया...

चुनार, हिंदुस्तान संवाद l कोतवाली क्षेत्र के लरछुट ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार सुबह एमडीएम बनाते समय गैस चूल्हे से निकली पाइप से लगी आग गई l वाकए में मध्यान्ह भोजन बना रही रसोईयां झुलस गई l स्कूल के पास में मौजूद संविदा विद्युत कर्मी कमल किशोर पांडेय ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बगल में रखा भस्सी बाल्टी में लेकर जलते हुए गैस के आग पर फेंक कर आग को बुझाया। झूलसी रसोइया का प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मगरहा में उपचार कराया गया l रोज की तरह रसोइया कृष्णावती गैस चूल्हे पर साढ़े दस बजे एमडीएम बना रहीं थी l इसी बीच चूल्हे से लगी पाइप में किसी तरह आग लग गई l जब तक रसोइया संभलती तब उसके हाथ, पैर झूलस गया l किचन में आग लगने की जानकारी होते ही फ़ौरन बिजली आपूर्ति कटवाया गया l सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे संविदा लाइनमैन ने बगल में रखे भस्सी डाल कर रसोइया की जान बचाई l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।