वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण
Mirzapur News - प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने मिर्जापुर, चुनार और विंध्याचल स्टेशनों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश...

मिर्जापुर। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किये जा रहे मिर्ज़ापुर, चुनार एवं विंध्याचल स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं से सम्बंधित कार्यो का निरीक्षण कर इन कार्यों को मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। अमृत भारत स्टेशनों पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पार्किंग, पेयजल, पावन स्थलों को जोड़ने के लिए शटल बसों एवं प्रीपेड टैक्सी बूथ के लिए कार्य योजना पर चर्चा की। शटल बसों से बड़े हनुमान जी/प्रयागराज, विन्धयाचल, मिर्ज़ापुर बनारस से होते हुए अयोध्या के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।