Massive Crowd at Adalpura Sheetla Dham for Navami Celebrations अदलपुरा शीतला धाम में नवमी पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Crowd at Adalpura Sheetla Dham for Navami Celebrations

अदलपुरा शीतला धाम में नवमी पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़

Mirzapur News - चुनार के अदलपुरा शीतला धाम में नवमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता रानी के श्रृंगार को निहारा और रातभर दर्शन पूजन किया। मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोले गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 6 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अदलपुरा शीतला धाम में नवमी पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़

चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अदलपुरा शीतला धाम में भी नवमी के अवसर पर दर्शन पूजन करने के लिए आस्थावानों को रेला उमड़ पड़ा। मातरानी के कल्याणी सिद्धदात्री रूप का श्रृंगार झांकी निहार कर खुद को निहाल किया। शनिवार अष्टमी तिथि को रात 9 बजे शयन आरती के बाद से ही मां के दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओ का पूरी रात से शुरू हुआ दर्शन पूजन पूरी रात चलता रहा। भोर में कुछ देर के लिए दर्शन-पूजन रोक कर मंगला आरती करने के बाद पुन:आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। भक्तों की भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अपनी श्रद्धा के अनुसार श्रद्धालु मां के चरणों फूलों की माला,नारियल,चुनरी के साथ महिला भक्ता हलवा,पूड़ी लप्सी कहाड़ी चढ़ा कर बतासा के साथ भोग लगा कर आशीर्वाद लिया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को पसीना बहाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।