माता शीतला के दरबार में दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु
Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गड़बड़ा शीतला धाम में शनिवार को भोर से भक्तों

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गड़बड़ा शीतला धाम में शनिवार को भोर से भक्तों के दर्शन पूजन का सिलसिला शुरु हो गया। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां शीतला का दर्शन पूजन करने में जुट गए। मां शीतला के धाम में लगभग एक लाख भक्तों ने महागौरी के स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो गए। चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने भक्ति भाव से देवी दरबार में मत्था टेक मन्नत मांगी। वहीं चिलचिलाती धूप में गड़बड़ाधाम स्थित मां शीतला मंदिर, हनुमान मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से दर्शन पूजन किए। मां शीतला का दर्शन पूजन कर श्रद्धालु धन्य हो गए।
इसके अलावा क्षेत्र के मुरलिया पहाड़ पर विराजमान मुरलेश्वरी मंदिर व सोनगढ़ा में मां अनंदी कुमारी तथा हलिया में माता चौराहा पर अष्टमी तिथि को पूजा के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर भाव विभोर हो गए। माता शीतला के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। मां के दरबार में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की।
ऐसी मान्यता है कि गड़बड़ा मां शीतला के दरबार में कुछ भक्त लेट कर मंदिर में पहुंच दर्शन पूजन करते है। कुमारी कन्याओं ने सिर पर जवारिया लेकर माता के दरबार में पहुंची। वे आकर्षण का केंद्र रही।आस्थावान भक्तों ने मां के दरबार में मन्नतों के अनुसार हलुवा पूड़ी, नारियल चुनरी, माला फूल, सोने-चांदी का आभूषण मां को भेंट करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। पुरुष भक्तों के अलावा मां के दरबार में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ रही। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ला व ज्ञान चंद शुक्ल, सुभाष चंद शुक्ल सीसीटीवी कैमरे से भक्तों की निगरानी करते रहे। सुरक्षा के तौर पर हलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह महिला पुलिस एवं पीएसी के साथ दर्शनार्थियों को दर्शन कराने में लगे रहे। सुरक्षा के तौर पर तीन बैरियर लगाकर बड़े वाहन नियंत्रित किए गए। मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि लगभग एक लाख भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवा कर मुरादें पूरी की है। दर्शनार्थी दर्शन पूजन करने के बाद गृह उपयोगी श्रृंगार के सामान भी खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।