एमडीएम रजिस्टर न दिखा पाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
Mirzapur News - मिर्जापुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने चार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडीएम और उपस्थित पंजिका न दिखा पाने के कारण हुरूआ...

मिर्जापुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने शनिवार को सिटी, पहाड़ी और नरायनपुर ब्लाक के चार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, एमडीएम और उपस्थित पंजिका न दिखा पाने के कारण हुरूआ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सिटी ब्लाक के हुरूआ प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। जहां छात्र फर्नीचर पर बैठकर एमडीएम ग्रहण कर रहे थे। विद्यालय की साफ-सफाई भी न के बराबर रही। बीएसए ने प्रधानाध्यापक संतोष पांडेय से छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम रजिस्टर की मांग की लेकिन वे रजिस्टर नहीं दिखा पाए।
यही नहीं एक अध्यापिका स्कूल पहुंची लेकिन हस्ताक्षर बना कर प्रार्थना पत्र देकर चलीं गई थी। विद्यालय में नामांकित 105 छात्रों के सापेक्ष महज 22 छात्र उपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी तरह नरायनपुर के पीएस जलालपुर मैदान में एक शिक्षिका अनुपस्थित रहीं। शेष स्कूलों की स्थिति सामान्य रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।