चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर में पुलिस ने चोरी के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु कुमार गुप्ता ने मकान से नकदी और आभूषण चोरी की शिकायत की थी। मनोज कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, रवि...

मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। विंध्याचल थाने में 27 अप्रैल को सगरा निवासी हिमांशु कुमार गुप्ता ने अज्ञात के विरूद्ध मकान से नगदी व आभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियुक्त सगरा निवासी मनोज कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। जमालपुर संवाद अनुसार 29 अप्रैल को चंदौली के छितमपुर निवासी रवि कुमार पटेल ने जमालपुर के मठना गांव से बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियुक्त वाराणसी के डीएलडब्ल्यू निवासी विश्वजीत उर्फ लकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। मोटरसाइकिल को पुलिस ने बड़ागांव जनपद वाराणसी से पूर्व में बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।