Mirzapur Weather Update Dust Storms and Rain Bring Relief from Heat आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से कटाई और मड़ाई बाधित, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Weather Update Dust Storms and Rain Bring Relief from Heat

आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से कटाई और मड़ाई बाधित

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गुरुवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाया रहे।

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से कटाई और मड़ाई बाधित

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गुरुवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाया रहे। वहीं दोपहर में तेज आंधी के साथ कुछ देर हुई बूंदाबादी से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट पाई गयी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पुरवा हवा चलने से बूंदाबादी तो कहीं धूल भरी आंधी रही। इससे उमस में इजाफा हो गया। इसके चलते रबी की प्रमुख फसल गेहूं की कटाई व मड़ाई कुछ देर के लिए बाधित हो गई।

बुधवार की रात से ही मौसम के बदले मिजाज के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। शाम को अचानक मौसम के मिजाज में परिवर्तन हो गया। बुधवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी व धूप के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी, कूलर व पंखा की मदद ली। वहीं गुरुवार की सुबह से ही नम भरी हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। वहीं दोपहर में एक बजे के करीब धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबादी भी हुई। इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को जहां राहत मिल गई। वही खेतों में गेहूं की कटाई और खलिहान में मड़ाई कर रहे किसानों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई। तेज आंधी और बूंदाबांदी के कारण कुछ देर के लिए कटाई और मड़ाई का कार्य बाधित हो गया।

गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक शिव मंगल सिंह ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। जिससे कहीं पर धूल भरी आंधी तो कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।