सड़क पर खड़ी बाइक चोरी
Mirzapur News - अदलहाट बाजार के बरेंव गांव में रविवार रात एक बाइक चोरी हो गई। बाबू कुमार, जो शादी में शामिल होने आए थे, ने अपनी बाइक मनोज मोबाइल सेंटर के पास खड़ी की थी। इस दौरान तीन लोग आए और उनमें से एक ने बाइक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 12:18 AM

अदलहाट। थाना क्षेत्र के अदलहाट बाजार स्थित बरेंव गांव सड़क किनारे खड़ी बाइक रविवार की रात चोरी हो गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के जसवा गांव निवासी बाबू कुमार असरफाबाद गांव में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। तबीयत खराब होने पर बरेंव गांव के सामने मनोज मोबाइल सेंटर दुकान के समीप बाइक खड़ी कर ले गए। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से तीन लोग आए और उसमें से एक व्यक्ति बाइक लेकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।