संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के युवक की मौत
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में मंगलवार की शाम संदिग्ध

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शाम लगभग साढ़े तीन बजे एक 35 वर्षीय युवक अचानक हाईवे मार्ग से दौड़ते हुए चुनार के रामबाग मोहल्ले में पहुंचा। लगभग सौ मीटर आगे आया और पीछे दौड़ते हुए जाकर दीवार के सहारे खड़ा हो गया। युवक का पूरा शरीर कांप रहा था। आस-पास के लोगों ने युवक को मिर्गी का दौरा पड़ने या लू लगने की आशंका जताते हुए उसे पहले पानी पिलाया और उसे एंबुलेंस से चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य व चौकी प्रभारी कस्बा उदय नारायण कुशवाहा मय हमराही संग पहुंच गए। पुलिस ने मृत युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसके घरवालों को सूचना दी। मृत युवक की पहचान बिहार के मधुबनी के करैल निवासी 35 वर्षीय चंदन तिवारी पुत्र पवन तिवारी के रुप में की। घटना की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी बिहार से चुनार के लिए रवाना हो गए हैं। चुनार कोतवाल ने बताया कि मृतक चंदन के पास से लुधियाना का टिकट, मोबाइल व हाथ की कलाई में घड़ी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिता पवन तिवारी के अनुसार पुत्र चंदन गुवाहाटी में था। वह चुनार कैसे पहुंचा? इसकी कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।