National Lok Adalat Resolves 42 558 Cases in Mirzapur Compensation of 4 10 Crores Awarded 42 हजार मुकदमों का हुआ निस्तारण, 4.10 करोड़ का दिलाया प्रतिकर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsNational Lok Adalat Resolves 42 558 Cases in Mirzapur Compensation of 4 10 Crores Awarded

42 हजार मुकदमों का हुआ निस्तारण, 4.10 करोड़ का दिलाया प्रतिकर

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 42,558

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 11 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
42 हजार मुकदमों का हुआ निस्तारण, 4.10 करोड़ का दिलाया प्रतिकर

मिर्जापुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 42,558 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों के परिजनों को 4.10 करोड़ रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों में 6.64 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी संतोष कुमार गौतम और डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर लोक अदालत का शुभारम्भ किए। जनपद न्यायाधीश ने एक आर्बिट्रेशन और एक अन्य मामले का निस्तारण कर 40 हजार 230 रुपये का अवार्ड पारित किए। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण सत्य प्रकाश ने 63 मामलों में 1.71 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाया।

डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने 389 बैंक ऋण मामलों का निस्तारण कर 2.43 करोड़ रुपये जमा कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह ने 1614 मामलों में 3.95 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा वैवाहिक, सिविल, उत्तराधिकार, विद्युत अधिनियम और अन्य मामलों में भी न्यायिक अधिकारियों ने कई मुकदमे का निस्तारण किए। ग्राम न्यायालयों में भी 300 से अधिक मामलों का समाधान हुआ। ई-चालान और आरटीओ विभाग ने मिलाकर 8.15 लाख रुपये से अधिक का शमन शुल्क वसूला। चिकित्सा विभाग ने 9042 चिकित्सीय मामलों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण किया। राजस्व न्यायालयों और नगरपालिका परिषद ने मिलाकर हजारों मामलों में सुलह-सफाई कर समाधान कराया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, सभी न्यायिक अधिकारी, पीएलवी, अधिवक्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।