Police Form Teams to Capture Sixth Accused in Mirzapur Theft of Ashtadhatu Idol अष्टधातु मूर्ति: फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Form Teams to Capture Sixth Accused in Mirzapur Theft of Ashtadhatu Idol

अष्टधातु मूर्ति: फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। चोरी की अष्टधातु मूर्ति मामले में फरार छठवें आरोपित की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 11 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
अष्टधातु मूर्ति: फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

मिर्जापुर, संवाददाता। चोरी की अष्टधातु मूर्ति मामले में फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित कर दी गई है। टीम आरोपित की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपित टीम के हाथ नहीं लगा। कोर्ट सरेंडर किए मुख्य आरोपित ने अपने बयान में अहरौरा निवासी एक व्यक्ति का नाम बताया है। उसे ने मुख्य आरोपित को अष्टधातु की मूर्ति दी थी। मुख्य आरोपित के बयान के आधार पर पुलिस की दो टीम ने अहरौरा में दबिश दी, लेकिन आरोपित फरार मिला। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुटी है। छठवें आरोपित के पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा कि मूर्ति कहां से और किसने चुराई है? साथ ही अष्टधातु मूर्ति चुराने वाले गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं।

फिलहाल पुलिस अभी छठवें आरोपित की तलाश कर रही है। 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बरगवां खरहटिया के पास से पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा था। युवकों के पास अष्टधातु की मूर्ति (वेणू गोपाल जी की मूर्ति) बरामद हुई थी। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपित चुनार के बलुआ बजाहुर गांव निवासी सुनील व उनके पिता छोटू फरार चल रहे थे। दोनों आरोपितों ने संबंधित न्यायालय में स्वयं को सरेंडर कर दिया। मुख्य आरोपित सुनील से पूछताछ में अहरौरा निवासी छठवें आरोपित का नाम सामने आया। तब से पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। टीम तलाश कर रही है। जल्द ही फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।