ग्राम प्रधानों की पहल से गोवंश आश्रय स्थल को मिला राहत का सहारा
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के इस मुश्किल दौर में बेसहारा गोवंश के लिए राहत
जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के इस मुश्किल दौर में बेसहारा गोवंश के लिए राहत की उम्मीद जगती दिखी है। बीडीओ रामपाल की पहल पर भटेवरा क्लस्टर के ग्राम प्रधानों ने विजयपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल के लिए 50 कुंतल भूसा उपलब्ध कराया। इस सहयोग से आश्रय स्थल में भूसे की किल्लत काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है। रायपुर-सर्रोंई, भाऊसिंहपुरा, धौरहरा और गैपुरा गांव के प्रधानों ने भूसा पहुंचा कर न केवल मानवता का परिचय दिए, बल्कि अन्य गांवों के लिए भी मिशाल पेश की। बीडीओ रामपाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानों से नीबी गहरवार, रसौली, गौरा, जासा-बघौरा जैसे अन्य गांवों के आश्रय स्थलों में भी स्वेच्छा से भूसा दान करने की अपील की है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से प्रधानों का सहयोग मिल रहा है, उसी प्रकार अन्य ग्रामीण भी आगे आएंगे और जल्द ही सभी आश्रय स्थलों में भरपूर चारा एकत्र हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष तिवारी, शहीदा बानो, विकास सरोज, अवधेश, उद्धव दुबे, गुलाम रसूल और कमलेश दुबे की सराहनीय भागीदारी रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि बेसहारा पशुओं की सेवा करना पुण्य का कार्य है और वे आगे भी इस दिशा में सहयोग करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।