एटीएम से निकासी हुई महंगी, हर ट्रांजैक्शन पर बढ़ेगा बोझ
- तीन बार मुफ्त, उसके बाद पैसे निकाले तो कटेंगे 23 रुपए हल्द्वानी संवाददाता।

- तीन बार मुफ्त, उसके बाद पैसे निकाले तो कटेंगे 23 रुपए हल्द्वानी संवाददाता। शहर के बैंक ग्राहकों के लिए एटीएम से लेनदेन अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। मेट्रो शहरों की तर्ज पर हल्द्वानी में भी अब महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त एटीएम निकासी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर अतिरिक्त निकासी पर बैंक ग्राहकों से 23 रुपए तक का शुल्क वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, एटीएम से खाते का बैलेंस चेक करने पर भी अब 7 रुपए शुल्क लगेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किए गए बदलाव में तीसरी निकासी के बाद शुल्क लगने और बैलेंस चैक करने पर शुल्क लगने से स्थानीय व्यापारियों और पेंशनधारकों ने प्रभावित होने की संभावना जताई है।
लीड बैंक अधिकारी अमित वाजपेई ने बताया कि शुल्क में यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक की गई है और इसका मकसद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है। हालांकि स्थानीय स्तर पर लोग इसे जेब पर अतिरिक्त भार मान रहे हैं लेकिन इससे डिजिटल लेन-देन को लाभ मिलेगा। --- व्यापारी और पेंशनर्स ने कहा देना होगा अधिक चार्ज हल्द्वानी। व्यापारी आशीष वर्मा ने कहा कि हम रोजाना कैश ट्रांजैक्शन करते हैं, कई बार छोटे अमाउंट के लिए भी एटीएम जाना पड़ता है। अब हर बार शुल्क देना पड़ेगा तो यह आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। वहीं पेंशनर्स ग्रुप के एलडी पंत ने बताया कि उन्हें कई बार चार से पांच बार निकासी की आवश्यकता पड़ती है। अब उन्हें अधिक चार्ज देना पड़ेगा। --- बैंकों में निकासी की लाइन बढ़ने का अनुमान हल्द्वानी। शहर में बैंक शाखाओं पर भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, बैंक अधिकारियों के अनुसार जहां लोग एटीएम शुल्क बचाने के लिए सीधे बैंक जाकर पैसे निकालना पसंद कर सकते हैं। खासतौर पर पेंशनर्स और ग्रामीण इलाकों से आए लोग, जो अक्सर बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, इस नियम से ज्यादा प्रभावित होंगे। त्योहार आदि पर लाइन बढ़ने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।