विदेश ::: बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न के मामले में लंदन की अदालत पहुंचे रसेल ब्रांड
शब्द : 104 ------------------- लंदन, एजेंसी। अभिनेता रसेल ब्रांड चार महिलाओं के साथ बलात्कार

शब्द : 104 ------------------- लंदन, एजेंसी। अभिनेता रसेल ब्रांड चार महिलाओं के साथ बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों में पेशी के लिए शुक्रवार को लंदन की एक अदालत पहुंचे। ब्रांड पिछले महीने आरोपित किए जाने के बाद पहली बार सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत पहुंचे। यहां उन्हें छायाकारों ने घेर लिया। अभिनेता के खिलाफ बलात्कार व यौन उत्पीड़न से संबंधित 5 मामले दर्ज हैं। ये सभी कथित अपराध 1999 और 2005 के बीच हुए हैं। ब्रांड कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2010 में पॉप स्टार कैटी पेरी से विवाह किया, लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।