बारिश के बाद दलदल हुए शहर के मार्ग, बिजली व्यवस्था भी चरमराई
Etah News - शुक्रवार को हुई बैमौसम बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गों, बाजारों और मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। तेज आंधी और बिजली गिरने से चार ट्रांसफार्मर खराब हो गए, जिससे कई मोहल्लों में...

शुक्रवार को हुई बैमौसम बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गों एवं बाजारों के अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव और दलदल की समस्या बनी रही। साथ ही शहर के कई स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों तेज आंधी एवं बिजली गिरने से खराब हो गए। इससे कई मोहल्लों की बिजली घंटों बाधित रही। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकी। शुक्रवार को सुबह करीब सात से नौ बजे तक हुई बारिश के कारण शहर के मोहल्ला नई बस्ती, शिवगंज, प्रेमनगर सहित एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों की मुख्य गलियों में जलभराव हो गया। इसके कारण स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, निधौली रोड, अमांपुर रोड, गंजडुंडवारा रोड के अलावा रेलवे रोड की फुटपाथों पर जलभराव के साथ दलदल हो जाने से राहगीरों को परेशानियां हुई। सबसे बुरे हालात शहर के अंदर एटा-टूंडल मार्ग पर बने रहे। इस मार्ग की एक साइड रोडवेज वर्कशॉप से आगरा रोड चुंगी तक बने सैकड़ों बड़े गड्ढों में जलभराव और दलदल होने से आगरा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सवारों को अनेकों मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जबकि दोपहिया सवार गिरते एवं फिसलते रहे। कई ऑटो एवं ई-रिक्शा सवारियों को लेकर भी पलट गए। इसके अलावा एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एवं पोस्टमार्टम ग्रह के सामने जलभराव और दलदल होने से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली और बारिश से खराब हुए चार ट्रांसफार्मर शुक्रवार को सुबह तेज आंधी एवं बिजली के साथ हुई बारिश के कारण शहर के अंदर जेल रोड, आगरा रोड एवं कचहरी रोड के अलावा रेलवे रोड पर लगे चार ट्रांसफार्मर खराब हो गए।इस कारण संबंधित मोहल्लों के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली लगातार तीन से चार घंटों तक बाधित बनी रही। विद्युत वितरण नगरीय एक्सईएन ने बताया कि चारों स्थानों पर लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर बिजली गिरने और आंधी के कारण नीचे गिरने से खराब हुए थे। खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर तुरंत ही संबंधित मोहल्लों की बिजली शुचारू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।