Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTragic Accident Railway Worker Dies After Being Hit by Light Engine in Chakradharpur
इंजन की चपेट में आने से की मैन की मौत
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी कांड्रा अप लाईन में एक की मैन की शुक्रवार सुबह लाईट इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम विशकेशन ग्लावा है। घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 2 May 2025 11:26 AM
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी कांड्रा अप लाईन में शुक्रवार की सुबह लाईट इंजन की चपेट में आने से की मैन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सीनी में तैनात की मैन शुक्रवार सुबह सीनी कांड्रा अप लाईन पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान पोल संख्या 275/एस 13-एस 15 के बीीच में लाईट गुड्स की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मैन का नाम विशकेशन ग्लावा है। सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।