खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने गेहूं क्रयकेंद्र का किए निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने गेहूं क्रयकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से अधिक गेहूं खरीदने के लिए संपर्क करने और बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करने की हिदायत दी।...

मिर्जापुर, संवाददाता । प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को नगर के मण्डी समिति स्थित गेहूं क्रयकेंद्र का निरीक्षण किए। उन्होने खरीद में तेजी लाने की हिदायत दी। कहाकि किसानों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक गेहूं खरीद की जाए। इससे पहले वे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने कहाकि क्रयकेंद्र पर गेहूं बेंचने के लिए आने वाले किसानों से बेहतर व्यवहार किया जाए। उनके पीने के लिए पानी के साथ ही गुड़ की भी व्यवस्था क्रयकेंद्र पर रहना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। उन्होने कहाकि शासन से गेहूं खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए। वहीं किसानों से खरीदे गए गेहूं के मूल्य का भुगतान 72 घंटे के अंदर हरहाल में कराया जाए। इसमें यदि किसी तरह की दिक्कत आ रही हो तो शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाए। जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद, डिप्टी आरएमओ संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।