आज से भैंसा रेलवे क्रासिंग से वाहनों का आवागमन बंद
Mirzapur News - मिर्जापुर में भैंसा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण के लिए 21 अप्रैल से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। यह मार्ग कछवां बाजार से मिर्जापुर जाने वाला है। वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग समपार सं-22 का...

मिर्जापुर, संवाददाता । बनारस-प्रयागराज रेल खण्ड के निगतपुर-कछवां रोड स्टेशनों के मध्य स्थित भैंसा रेलवे क्रासिंग के समपार सं. 20 स्पेशल पर आरओबी निर्माण के लिए सोमवार (21 अप्रैल) से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। यह मार्ग नेशनल हाई वे सं-02 (जीटीरोड) से कछवां बाजार होते हुए मिर्जापुर जाता है। रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण तक समपार सं. आरओबी 20 स्पेशल सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। एनईआर वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मार्ग का उपयोग करने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक कछवा-कटका के मध्य स्थित समपार सं-22 के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। समपार सं-20 से समपार सं-22 की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है, लेकिन इस समपार से भारी एवं छोटे सड़क वाहनों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।