Tragic Accident Youth Killed in Pickup Collision in Madihan पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident Youth Killed in Pickup Collision in Madihan

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Mirzapur News - मड़िहान में बुधवार को एक युवक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। शुभम, जो मड़िहान से घर लौट रहा था, पिकअप की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर मड़िहान तहसील के सामने बुधवार की दोपहर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक मड़िहान से अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नया घाट न्यू कालोनी निवासी 29 वर्षीय शुभम पुत्र राहुल अपनी बाइक से मड़िहान किसी काम से आया था। दोपहर लगभग दो बजे मड़िहान से वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार शुभम मड़िहान तहसील के पास पहुंचा। तभी मिर्जापुर से मड़िहान की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से भाग निकला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पिकअप के धक्के से युवक की मौत हुई है। वाहन लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।