Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUnion Meeting for Auto and E-Rickshaw Drivers in Mirzapur Verification Deadline Announced
30 अप्रैल तक चालक करा लें सत्यापन
Mirzapur News - मिर्जापुर में आटो और ई-रिक्शा चालक, मालिक यूनियन की बैठक हुई। अध्यक्ष अनिता ने चालकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और 30 अप्रैल तक सत्यापन कराने का अनुरोध किया। सत्यापन न कराने पर मई में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 01:50 AM

मिर्जापुर,संवाददाता। सभ्य आटो व ई-रिक्शा चालक, मालिक यूनियन की बैठक नगर के घोड़े शहीद स्थित स्टैंड पर मंगलवार को हुई। इस दौरान अध्यक्ष अनिता ने चालकों को सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सभी चालकों से 30 अप्रैल तक अपना सत्यापन कराने के लिए अनुरोध किया। कहा कि सत्यापन न कराने पर मई में प्रशासन की ओर से कार्रवाई प्रारंभ होने पर परेशनी हो सकती है। बैठक में कमलेश चौहान, सुरेश चंद्र पांडेय, यशराज सिंह, गंगा प्रसाद, राकेश, मोहन, दीनदयाल, सागर, विनोद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।