Violent Clash Over Old Rivalry in Vindhyachal Six Injured and Gunfire Allegations पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट, छह जख्मी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsViolent Clash Over Old Rivalry in Vindhyachal Six Injured and Gunfire Allegations

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट, छह जख्मी

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के प्रशासनिक भवन के पीछे पुरानी वीआईपी रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 12 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट, छह जख्मी

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के प्रशासनिक भवन के पीछे पुरानी वीआईपी रोड पर शुक्रवार पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष ने मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है।

विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रशासनिक भवन के पीछे पुरानी वीआईपी रोड पर कुछ दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दो पक्ष शुक्रवार को आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से 45 वर्षीय दिनेश झां, 21 वर्षीय उत्कर्ष झां, 42 वर्षीय पिंकी झां, 40 वर्षीय त्रिलोकी उपाध्याय, 21 वर्षीय रितिक उपाध्याय तथा दूसरे पक्ष से 30 वर्षीय प्रदीप पाठक जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने चार की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।

एक पक्ष से त्रिलोकी उपाध्याय ने बताया कि प्रदीप पाठक और उत्कर्ष झां का विवाद नवरात्र में किसी बात को लेकर हुआ था। आज प्रदीप पाठक घर के पास फायरिंग और मारपीट की। दूसरे पक्ष से जख्मी प्रदीप पाठक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मंदिर के पास विपक्षी गाली गलौज किए थे। पुरानी वीआईपी रोड से जा रहा था तो गाली देते हुए हाथापाई की। जब भागने लगे तो फायरिंग की गई। वहीं दोबारा विपक्षी के घर गए तो लाठी डंडा से प्रहार किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर हवाई फायरिंग की भी जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।