अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को किया नमन
Moradabad News - बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मुरादाबाद जिले में विभिन्न आयोजन हुए। सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी कार्यालयों में उन्हें नमन किया गया। सभी राजनीतिक दलों ने आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि दी और...

शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन, सरकारी विभागों के अलावा निजी संस्थाओं ने भी किया नमन राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब की जयंती पर दिखाई सबसे ज्यादा सक्रियता, सभी ने जयंती को भव्य रूप से मनाया
भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जिले भर में विभिन्न आयोजन हुए। सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी कार्यालयों में उन्हें फूल चढ़ाकर नमन किया। उनके विचारों से लोगों को अवगत करवाया गया। राजनीतिक दलों में बसपा के अलावा भाजपा, सपा, कांग्रेस समेत तमाम अन्य दल पीछे नहीं रहे। सिविल लाइन्स स्थित आंबेडकर पार्क में सभी दलों के लोग बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इसके साथ ही पार्टी दफ्तरों में भी कार्यक्रम हुए। डीएम ने कलक्ट्रेट में गोष्ठी में उनके विचारों से अवगत कराया। जिले में 44 आंबेडकर पार्कों में कार्यक्रम हुए। नगर निकायों में प्रभातफेरी भी निकाली गईं।
फोटो--
बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें : रणविजय
मुरादाबाद। बसपा नेताओं ने अंबेडकर पार्क सिविल लाइन्स में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनकी जयंती पर पाकबड़ा के मंडलीय कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। भोजन और हलवा बांटा गया। मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल रणविजय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलें। उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारें। उनके विचार आज भी प्रेरक हैं। इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल रामकुमार गुलाब व गजेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता निर्मल सागर ने और संचालन चंद्रपाल सैनी ने किया। जिला प्रभारी अरुण कुमार टिंकू, अमर सिंह, बब्बू लम्मरदार, सतपाल कश्यप, ऋषिपाल सिंह, महेंद्र प्रजापति, राकेश सागर, पवन कश्यप, करतार सिंह, अरुण कुमार रिंटू, मुकेश कुमार, अहसान कुरैशी, इरशाद सैफी, अकील चौधरी, इसरार सैफी आदि मौजूद रहे।
फोटो--
भाजपा ने भी बूथों पर पुष्प चढ़ाकर जयंती मनाई
मुरादाबाद। आंबेडकर जयंती भाजपा ने सभी दस मंडलों में मनाई। बूथ स्तर पर जयंती में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतिमाओं और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। पार्टी कार्यालय बुद्धि विहार में कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने यह दिन उनके जीवन के संघर्षों को ही याद नहीं दिलाता बल्कि न्याय सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महामंत्री नत्थूराम कश्यप, श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, निमित जयसवाल, राजीव गुप्ता,महानगर, राहुल सेठी, राहुल शर्मा,नवदीप टंडन, दिनेश सिसोदिया,विशाल त्यागी, हेमराज सैनी, चंद्र प्रजापति, शम्मी भटनागर, अजय वर्मा, सर्वेश पटेल, शशि किरण विक्की अरोरा, शहाबुद्दीन, सौरभ सक्सैना, बंटी सैनी, सुमित चौहान, प्रशांत कुमार, हरिओम सैनी आदि शामिल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिलारी में हिस्सा लिया। मेयर विनोद अग्रवाल समेत अन्य पदाधकारी शहर के विभिन्न बूथों पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।