मैनाठेर में बस में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
Moradabad News - मुरादाबाद-संभल रोड पर नानकार के सामने एक बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना...

मैनाठेर। मुरादाबाद संभल रोड पर नानकार के सामने एक बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग को लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से लाखों का नुकसान हो गया। मुरादाबाद निवासी बस स्वामी अरीब अहमद ने बताया कि रविवार शाम को बस संभल में बुकिंग पर जा रही थी। जब बस मुरादाबाद सम्भल रोड पर नानकार के पास पहुंची तभी शार्ट सर्किट के कारण में बस आग लग गई। कुछ ही देर में बस को आग की लपटों ने घेर लिया। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी। आग की सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से बस में लाखों का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।