राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मनाई पृथ्वीराज चौहान की जयंती
Moradabad News - फोटो 9 ठाकुरद्वारा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया। वीएस गार्डन रामूवाला गणेश में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा प्रभारी डॉ. दीपक चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह और दीपक चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं के साथ जयंती मनाई। विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर देश हित के कार्य करने चाहिए, उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।
ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान बहादुर राजा थे, हमें उनसे प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। कार्यक्रम में ठाकुर सूर्यांश प्रताप सिंह ठाकुर गौरव चौहान मयंक चौहान ललित चौहान ठाकुर अमन प्रताप सिंह रविंद्र सिंह प्रधान धर्मेंद्र चौहान तरुण चौहान राहुल चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।