डॉ. साहेब की शोभायात्रा निकाली
Moradabad News - बिलारी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ बाबा साहेब के जयकारे लगाए...

बिलारी। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर धूमधाम के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि के तौर पर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव पहुंचे। जहां उन्होंने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहे के जयकारे भी लगाए। शोभा यात्रा निर्धारित मार्ग से होकर अंबेडकर पार्क में जाकर मेले में परिवर्तित हो गई। मंगलवार को बिलारी के मोहल्ला बाजार से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष को आंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। यहां से शोभा यात्रा बाबा साहब के जयकारों के साथ नगर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी। अनेकों गांव से आई झांकियां शोभायात्रा में शामिल हो गई। जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, भगवान बुद्ध, स्वतंत्रता सेनानी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर, मुड़िया राजा आदि स्थानों से भारी तादाद में झांकियां डीजे और बैंड की धुनों पर बिलारी में पहुंची, जहां शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने आधुनिक भारत को आकार दिया है, वह दूरदर्शी नेता समाज सुधारक और विद्वान थे। संविधान सभा की ड्राफ्ट समिति के अध्यक्ष और के रूप में बाबा साहब ने न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व पर आधारित लोकतांत्रिक ढांचे की नींव रखी। वहीं जीवन जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने वंचित समुदाय को सशक्त बनाने के लिए समर्पित भी किया। इस मौके पर शोभायात्रा में जय भीम के बैनर के साथ ही बैंड बाजे भी शोभायात्रा में चल रहे थे, अनेकों बाबा साहब की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से डॉक्टर जगत सिंह, के के नवल,राम अवतार सिंह,सुभाष कुमार, पुष्पेंद्र चौहान, डॉक्टर कुंवर सिंह, डॉक्टर चरण सिंह, रघुपत सिंह,लाल सिंह गौतम, रन सिंह भारती, कुंवर पाल सिंह, विजयपाल सिंह,अशोक कुमार,प्रेमपाल सिंह, गुड्डू सिंह, राजवीर सिंह, मनवीर सिंह, नेपाल सिंह,विपिन कुमार, रामवीर सिंह,राजाराम, अमरपाल सिंह, मलखान सिंह, रवि कुमार, जयवीर सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉक्टर जगतपाल सिंह व संचालन मंत्री केके नवल ने किया।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।