ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर, संवाददाता। गुड़ेरा गांव में मंगलवार की दोपहर भीषण आग से दस घरो की
अमृतपुर, संवाददाता। गुड़ेरा गांव में मंगलवार की दोपहर भीषण आग से दस घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। दमकल की टीम ने ग्रामीणों को साथ लेकर फैल रही आग पर काबू पाया। आग से जहां तीन मवेशी जलकर मर गये तो वहीं एक युवक आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया। उसे इलाज को भर्ती कराया गया। घटना को देखते हुये राजस्व टीम मौके पर पहुंची। जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया गया। अग्निपीड़ित फिलहाल खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। दोपहर 12:30 बजे करीब रामसती के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अभी इस परिवार के लोग संभल पाते कि आग पड़ोस में अशोक के घर में पूरी तरह से फैल रही।हवा तेज चलने के कारण ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं। इनके घर के अंदर एक बकरी और उसके दो बच्चे आग की चपेट में आने से जलकर मर गये। इनका पुत्र विवेक बचाने के चक्कर में झुलस गया जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है। आग से बोदिल, श्यामाचरन, विनोद, अंबरीश, रमेश, नन्हेलाल, धनदेवी, रामपाल के घर की गृहस्थी जलकर राख हो गयी है। नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात और सामान जल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब आग फैली तो ऐसे में दमकल को सूचना दी गयी। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी थी। इससे पहले इंजन चलाकर पानी डाला गया था। हवा तेज चलने के कारण दिक्कत आ रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि आग से बड़ा नुकसान हो गया है। परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं।वहीं आग की जानकारी पाकर तहसीलदार शशांक सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक विवेक पांडेय, लेखपाल गौरव यादव, वरुण कुमार, पवन यादव, राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग से जो नुकसान हुआ उसका आंकलन शुरू कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि टीम आग से नुकसान का आंकलन कर रही है। अग्निपीड़ितों को सहायता दी जायेगी।
दहेज का सामान भी जलकर राख
अमृतपुर।
आग से अशोक के घर की भी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। अशोक की बेटी की 15 मई को बारात आने को है। शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थी और दहेज के लिए सामान एकत्र किया जा रहा था। ऐसे में जब घर में आग लगी तो जो दहेज का सामान एकत्र था वह भी आग की भेंट चढ़ गया। घर वालों को बड़े नुकसान से चिंता सताये जा रही है कि इस नुकसान की भरपायी कैसे कर पायेंगे। क्योंकि गृहस्थी पूरी तरह से जल गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।