आंबेडकर साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान
Moradabad News - नगर के मोहल्ला कोरियान वाल्मीकि बस्ती में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने भाग लिया और बाबा साहब के संघर्ष, सामाजिक योगदान और संविधान निर्माण...

नगर के मोहल्ला कोरियान वाल्मीकि बस्ती में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भारी तादाद में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दीप प्रजनन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक योगदान, संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, अधिकार और संविधान को अपना शस्त्र बनाकर समुचित समाज को नई दिशा दी। इस मौके पर राजेंद्र सहदेव वाल्मीकि, गजराम सिंह बाल्मीकि, आजाद राव रत्नाकर, कपिल राज सिंह, राजकुमार, रिंकू वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, श्याम वाल्मीकि, बृजनंदन वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, धर्मपाल, जीतू वाल्मीकि, रितिक वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, आदित्य आदि रहे। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वह बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के लिए कार्य करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।