Celebration of Maharana Pratap Jayanti by Kshatriya Community क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCelebration of Maharana Pratap Jayanti by Kshatriya Community

क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

Moradabad News - नगर के महाराणा प्रताप चौक पर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर नमन किया गया और उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की गई। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 9 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

नगर के महाराणा प्रताप चौक पर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने पहुंचकर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर सभी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे। सबसे पहले प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस बीच महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे भी लगाए। सभी ने उनके जीवन चरित्र का प्रकाश डाला। भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने महाराणा प्रताप को नमन किया। कुंदरकी के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस मौके पर मनोज ठाकुर, ठाकुर सुरेंद्र सिंह,संजीव कुमार, पवन ठाकुर, बृजेश राघव, विजेंद्र सिंह चौहान, पंकज चौहान,मनीष सिंह, सौरभ ठाकुर, रविंद्र सिंह, दुष्यंत चौहान, संजय राणा, विजेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह आदि सहित भारी तादाद में क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।