ठाकुरद्वारा में कांग्रेस ने निकाला कैंडल जुलूस
Moradabad News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वसीम...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता एवं शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यकर्ताओं ने नगर के कदीर तिराहे पर एकत्र होकर कैंडल जलाईं और ब्लॉक सभागार में स्थित शहीद स्मारक पर आतंकी हमले के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। वही पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि ये हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है। ऐसी घटनाएं देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं। कांग्रेस नेताओं ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी चिंता जताते हुए सरकार से यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच कराए जाने और हमले के दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। कैंडल मार्च के दौरान कार्यक्रम में संजीव सिंघल, शेख मुशाहिद चौधरी, वसीम अहमद शमीम चौधरी ,सादिक सिद्दीकी,हाजी याकूब कुरेशी, हाजी मुस्तकीम अंसारी ,मोहम्मद दीन, नौशाद अंसारी, जुबैर आलम ,अब्दुल्ला अंसारी, शरीफ आजाद अनुज वाल्मीकि,,सलमा आगा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।