Delhi Police Arrest University Employee for Theft at TMU Central Store निजी विवि के सेंट्रल स्टोर से चोरी करने में कर्मचारी गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDelhi Police Arrest University Employee for Theft at TMU Central Store

निजी विवि के सेंट्रल स्टोर से चोरी करने में कर्मचारी गिरफ्तार

Moradabad News - दिल्ली रोड पर स्थित तिर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंट्रल स्टोर से चोरी के मामले में पुलिस ने कर्मचारी गजेंद्र को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। सीसीटीवी फुटेज से गजेंद्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
निजी विवि के सेंट्रल स्टोर से चोरी करने में कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली रोड स्थित निजी टीएमयू के सेंट्रल स्टोर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने वहीं के कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित तिर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल को पता चला कि विवि के सेंट्रल स्टोर से चोरी हो गई है। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो गजेंद्र नाम का कर्मचारी स्टोर से माल ले जाता नजर आया। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर अमरोहा के डिडौली के गांव सहसपुर अली निवासी गजेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से ब्रास और स्टील की चार टोटी, एक छोटी मोटर, स्क्रैप और कॉपर वायर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।