Determined Student Anjum B Achieves 10th Rank in District After Cycling 18 Km Daily 18 किलोमीटर साइकिल से रोजाना स्कूल आती थी इंटर की अंजुम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDetermined Student Anjum B Achieves 10th Rank in District After Cycling 18 Km Daily

18 किलोमीटर साइकिल से रोजाना स्कूल आती थी इंटर की अंजुम

Moradabad News - बिलारी की छात्रा अंजुम बी ने 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाकर इंटर की परीक्षा में जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। अंजुम के पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ। उसने सुबह 3 बजे से पढ़ाई की और आईपीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
18 किलोमीटर साइकिल से रोजाना स्कूल आती थी इंटर की अंजुम

बिलारी। डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा अंजुम बी अपने पैतृक गांव पैगारफातपुर से स्कूल तक 18 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करके रोजाना पढ़ने के लिए आया करती थी। अंजुम ने इंटर की परीक्षा में जिले में दसवां स्थान पाया है। तहसील के गांव पैगा रफातपुर की रहने वाली अंजुम भी बेहतर पढ़ाई के लिए 18 किलोमीटर साइकिल से सफर करती थी और रोजाना स्कूल आया जाया करती थी। उसके पिता इंसाफ अली खेती किसानी और मजदूरी करते हैं। जबकि मां शबनम हाउसवाइफ है। वह सवेरे 3 बजे से पढ़ाई करती थी, उसके बाद स्कूल आने के बाद शाम को फिर से पढ़ाई करती थी। अंजुम की इच्छा आईपीएस अफसर बनने की है। घर में पढ़ा लिखा माहौल न होने पर भी उसने बेहतर मुकाम पाया।अंजुम बी के हिंदी में 96, अंग्रेजी में 97, फिजिक्स में 82,केमिस्ट्री में 86, बायोलॉजी में 93 अंक आए हैं।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।