Domestic Dispute Leads Woman to Attempt Suicide with Poison in Gadi Pur कुंदरकी में घरेलू कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDomestic Dispute Leads Woman to Attempt Suicide with Poison in Gadi Pur

कुंदरकी में घरेलू कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

Moradabad News - गांव गदीपुर में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार ने उसे कुंदरकी सीएचसी लाया, जहां से डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। महिला की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 21 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
कुंदरकी में घरेलू कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

कुंदरकी। थाना क्षेत्र के गांव गदीपुर में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग महिला को कुंदरकी सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने महिला को मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया रहा है महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गदीपुर निवासी पूनम का रविवार की देर शाम घरेलू कलह के चलते पति से कोई विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। महिला के जहरीला पदार्थ पीने से उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगड़ता देख परिवार के लोग आनन-फानन में कुंदरकी सीएससी लेकर पहुंच गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।