Farmers Protest Against Lakshmi Sugar Mill for Unpaid Sugarcane Dues Supported by Shiv Sena बिलारी के गन्ना किसानों के समर्थन में उतरी शिवसेना , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest Against Lakshmi Sugar Mill for Unpaid Sugarcane Dues Supported by Shiv Sena

बिलारी के गन्ना किसानों के समर्थन में उतरी शिवसेना

Moradabad News - लक्ष्मी शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न करने पर किसान धरने पर बैठ गए हैं। शिवसेना ने किसानों का समर्थन किया और एसडीएम को ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन ने भी गन्ना मूल्य और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बिलारी के गन्ना किसानों के समर्थन में उतरी शिवसेना

लक्ष्मी शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न करने पर नाराज किसानों की ओर से दिए जा रहे को शिवसेना ने समर्थन दिया। किसानो की मांग को समर्थन देते हुए शिवसेना जिला प्रमुख और बिलारी ब्लॉक के वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारियों ने किसानों के साथ ही धरने में भाग लिया, इसके बाद शिवसेना जिला प्रमुख और शिवसेना पदाधिकारी ने एसडीम विनय कुमार सिंह को किसानो की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि शिवसेना किसानों की मांग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके बकाया भुगतान को जल्द से जल्द करने की मांग की। धरने मे वीरेंद्र अरोड़ा,राजीव सक्सेना,महेश कुमार,हरि सिंह,कृपाल सिंह,नितेश सिंह,प्रदीप सिंह,राजा कश्यप आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

--------------------------------- किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू नेताओं ने एसडीएम कोर्ट पर दिया धरना फोटो:: गन्ने का भुगतान समेत तमाम मांगों को लेकर एसडीएम कोर्ट पर की नारेबाजी बिलारी,संवाददाता। चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य नहीं मिलने किसानों के खतौनी में नाम गलत दर्ज होने और बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसानों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। समाधान नहीं होने पर किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर सांकेतिक जाम लगाया। इधर देर रात तक किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता जारी रही। किसानों के जोर देने पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुभाष खोखर और जिला गन्ना अधिकारी भी किसानों के बीच पहुंच गए और उनमें देर रात तक वार्ता जारी रही। शनिवार की अपराह्न एसडीएम कोर्ट के सामने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी पहुंचे । जहां उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसान और पदाधिकारीयों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक बिलारी में ही लक्ष्मी शुगर मिल है जो किसानों का गन्ने का भुगतान समय पर नहीं करता है, हर साल किसानों से गन्ना लेकर उसका गन्ने का भुगतान नहीं करता है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि आर पार की लड़ाई है किसान अपना हक मांग रहा है और अपना गन्ने का भुगतान लेकर ही जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि किसान अपना गन्ने का भुगतान लेकर ही रहेगा। एसडीएम विनय कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी किसानों के बीच पहुंचे। देर शाम किसानों ने 15 मिनट के लिए हाईवे जाम कर दिया जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को समझाकर हाईवे से हटाया। देर शाम तक किसान धरना स्थल पर बैठे रहे। जिला अध्यक्ष युवा अंकुर चौधरी ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई होगी। किसान मजबूरी में धरने पर बैठा है , हमें हमारा हक चाहिए, जब तक संपूर्ण भुगतान नहीं होगा धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरने की अध्यक्षता महिपाल सिंह और संचालन खिलेंद्र सिंह द्वारा किया गया धरना स्थल पर प्रदेश संगठन मंत्री जगबीर सिंह उदयपाल सिंह,जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी, राजपाल सिंह,तहसील अध्यक्ष विक्की चौधरी, पंकज चौधरी, राजवीर यादव मनवीर सिंह नवजीत सिंह सूरत सिंह जाकी मोहम्मद राजपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।